भारत सरकार महंगाई भत्ते को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। केंद्र सरकार द्वारा तीन से चार परसेंट तक डीए बढ़ाना संभव है। सितंबर महीने के अंत में अथवा अक्टूबर महीने की शुरुआत में महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर एडवाइजरी जारी हो सकती है।
केंद्र सरकार के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके लिए आज की है न्यूज़ बेहद ही खुशखबरी देने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार केंद्र के तहत काम करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जल्द ही बढ़ाने वाली है। अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा इसके बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा घोषणा नहीं की गई है। सरकारी कर्मचारी से महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।
यदि आप अभी केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी हैं तो आपको भी महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार होगा। तो आपके लिए खुशी की बात यही है कि जल्द ही महंगाई भत्ते को लेकर एक बड़ा ऐलान होने वाला है यह बड़ा ऐलान सितंबर महीने के अंत में अथवा अक्टूबर महीने की शुरुआत में किया जा सकता है।
DA Hike News 2024
मार्च महीने में केंद्र सरकार द्वारा 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। पूरे से कर्मचारी जो रिटायर्ड है और उनकी पेंशन आ रही है उनके लिए भी महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी की थी इस 4% की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों का वेतनमान 50% तक बढ़ गया।
कब गठित होगा आठवां वेतन आयोग?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सातवें वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था उसके लागू होने के अब करीब 9 साल बाद आठवां वेतन आयोग लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है। आठवें वेतन आयोग को लेकर अभी मीडिया में चर्चा जोरों पर है यानी कि अभी कुछ हलचल हो रही है।
केंद्र सरकार ने तो यह साफ कर दिया है कि इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी तक विचाराधीन नहीं है। आठवां वेतन आयोग जनवरी 2026 में लागू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार हर 10 साल बाद कर्मचारियों के लिए एक वेतन आयोग का गठन होता है। अभी सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया तो आठवें वेतन आयोग को 2026 में 10 साल होने हैं।
कोरोना काल का महंगाई भत्ता कब मिलेगा?
कोरोना के समय देश की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई थी इस वजह से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोक दिया गया था। अभी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि यह महंगाई भत्ता क्यों नहीं दिया गया है।
कोरोना काल का 18 महीने का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है। पंकज चौधरी ने बताया कि यह बकाया भत्ता देना असंभव है। हालांकि पीएम मोदी ने इसके लिए साफ मन नहीं किया है।